Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 7 अगस्त (हि.स.)। गोहाना में जैन संत गच्छाधिपति सेठ प्रकाश चंद को अंतिम श्रद्धांजलि
देने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। टीपीएस स्कूल, वजीरपुरा में उनके अंतिम
दर्शन की व्यवस्था की गई, जहां हरियाणा सरकार के सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने भी
पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मंत्री ने कहा कि संत प्रकाश चंद समाज में सर्वधर्म सद्भाव,
प्रेम और अहिंसा का अलौकिक संदेश देने वाले संत थे। उनके देवलोकगमन से संत समाज ही
नहीं, अपितु समाज का हर श्रद्धालु शोकाकुल है। वे श्रेष्ठ व्यक्तित्व के धनी, दूरदर्शी
विचारक और दिव्य प्रेरणा स्रोत थे। श्रद्धांजलि सभा में मंत्री ने बताया कि हाल ही
में संत के सानिध्य में वर्ष 2026 से संबंधित कई सामाजिक व आध्यात्मिक योजनाओं पर विचार-विमर्श
हुआ था। उन्होंने संत को एक विचार, श्रेष्ठ व्यक्तित्व और सर्वधर्म सद्भाव का प्रतीक
बताते हुए कहा कि उनका जीवन समाज के लिए चिरस्थायी प्रेरणा रहेगा।
संत की अंतिम यात्रा शहर में निकाली गई, जिसके शांतिपूर्ण
आयोजन की उन्होंने सराहना की। मंत्री ने यात्रा और सभा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
और संबंधित अधिकारियों व श्रद्धालुओं से चर्चा की। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने संत की
शिक्षाओं को आत्मसात करने का संकल्प लिया। आयोजन में न कोई अव्यवस्था रही, न कोई विवाद,
जो संत की शिक्षाओं के अनुरूप अनुशासित और शांतिपूर्ण वातावरण का प्रतीक रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना