Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 7 अगस्त (हि.स.)।बिहार के भागलपुर जिले में गंगानदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण निचले इलाके में बाढ़ का पानी भर गया है।
दियारा क्षेत्र की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। बाढ़ प्रभावित लोग अपना घर छोड़ अन्य जगहों पर शरण ले रहे हैं। एनएच-80 पर तेज धारा का दबाव बढ़ता जा रहा है। जिले के सुल्तानगंज, भवनाथपुर, सबौर वऔर ममलखा में कई जगह एनएच से सटकर पानी बह रहा है। सबौर प्रखंड कार्यालय और ममलखा के बीच इंग्लिश गांव के पास निर्माणाधीन पुल के पास स्थिति गंभीर है। आधी अधूरी पुलिया के डायवर्सन के ऊपर से कभी भी पानी बह सकता है। शुक्रवार शाम तक गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है। ऐसे में अगले 48 घंटे तक एनएच-80 की निगरानी बनी रहेगी। कहीं भी आपात स्थिति होने पर मरम्मत का काम शुरू किया जायेगा।
भागलपुर शहर से सटे दियारे पर गंगा नदी की तेज धारा बह रही है। दियारे पर मौजूद शंकरपुर पंचायत, रत्तीपुर बैरिया पंचायत के दर्जनों गांव के लोग अपने घरों को छोड़कर पलायन को मजबूर हो रहे हैं। हजारों की आबादी शहर के हवाई अड्डा परिसर, टीएनबी कॉलेजिएट मैदान, किलाघाट समेत अन्य सुरक्षित जगहों पर पहुंच रहे हैं। बाढ़ पीड़ितों के साथ उनके मवेशी व परिवार के सदस्य भी साथ-साथ पहुंच रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर