Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 07 अगस्त (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज तेजी से एक वैश्विक आर्थिक शक्ति बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और अन्य वैश्विक संस्थाओं की रिपोर्ट यह साफ दर्शाती हैं कि भारत आने वाले वर्षों में अमेरिका और चीन के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।
डॉ. बिंदल ने गुरूवार को एक बयान में कहा कि आईएमएफ की जुलाई 2025 की रिपोर्ट के अनुसार भारत की विकास दर 6.4% आंकी गई है, जो विश्व की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था है। यह प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी नीतियों और देशवासियों के परिश्रम का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि भारत ने अब तक 1 बिलियन टन कोयले का उत्पादन कर ऊर्जा क्षेत्र में नया रिकॉर्ड बनाया है। निर्माण क्षेत्र में 17 वर्षों की सबसे तेज़ वृद्धि दर्ज हुई है, जिससे रोजगार के लाखों अवसर बने हैं। स्मार्टफोन निर्माण में भारत ने चीन को पीछे छोड़कर अमेरिका को सबसे अधिक निर्यात करने वाला देश बनकर ‘मेक इन इंडिया’ को सफल किया है।
डॉ. बिंदल ने बताया कि वर्ष 2017-18 से अब तक देश में 17 करोड़ रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं और महिला श्रम भागीदारी दर 40 प्रतिशत के पार पहुंची है। डिजिटल भारत अभियान के तहत ₹12,000 लाख करोड़ के 65 करोड़ डिजिटल लेन-देन दर्ज किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि 2014 में देश की 29 प्रतिशत आबादी बहुआयामी गरीबी में थी, जो अब घटकर 11 प्रतिशत रह गई है। यह जनकल्याण योजनाओं और पारदर्शी प्रशासन की सफलता है। दवा निर्यात में भारत 9.3 अरब डॉलर तक पहुंच गया है और जनऔषधि केंद्रों से ₹38,000 करोड़ की बचत देशवासियों को हुई है।
डॉ. बिंदल ने कहा कि आज टियर-2 और टियर-3 शहर भी आर्थिक प्रगति के नए केंद्र बन रहे हैं।
डॉ. बिंदल ने कांग्रेस शासन पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब भारत दुनिया की 13वीं अर्थव्यवस्था था, लेकिन मोदी सरकार में यह 2020 में 9वें, 2023 में 5वें और अब 2028 तक तीसरे स्थान पर पहुंचने की दिशा में बढ़ चुका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा