Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 07 अगस्त (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार सुबह 750 करोड़ रूपये के जीएसटी घोटाले से जुड़े आरोपितों के रांची, कोलकाता और मुंबई के कुल 8 ठिकानों पर छापेमारी की। रांची में एक साथ 6 अलग-अलग ठिकानों पर यह छापेमारी हुई है। पीपी कंपाउंड स्थित कृष्णा अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर पर एक फ्लैट के अलावा अन्य पांच जगहों पर यह छापेमारी की गई। ईडी की टीमें जरूरी दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और अन्य सबूत खंगाल रही है।
गुरुवार सुबह एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी ऑफिस से ईडी की टीमें अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी के लिए निकली। सूत्रों के मुताबिक ईडी ने 750 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले में दूसरे दौर की छापेमारी शुरू की है। फिलहाल अन्य राज्यों को मिलाकर कुल 8 ठिकानों पर ईडी की यह छापेमारी चल रही है।
बताया जा रहा है कि जीएसटी घोटाले से जुड़े दूसरे दौर की छापेमारी में शिव कुमार देवड़ा गिरोह से जुड़े लोगों को शामिल किया गया है। जीएसटी घोटाले के पहले दौर की छापेमारी में ईडी ने कोलकाता से शिव कुमार देवड़ा, जमशेदपुर से अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया सहित 4 लोगों को गिरफ़्तार किया था। इन लोगों से हुई पूछताछ के दौरान जीएसटी घोटाले में फर्जी बिल बना कर सरकार को नुकसान पहुंचाने की जानकारी मिली थी।
ईडी को पूछताछ में पता चला कि बिना समान की ख़रीद-बिक्री किये कागजी व्यापार दिखा कर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का अनुचित लाभ उठाया गया। बताया जाता है कि इस धंधे में और भी लोग शामिल हैं। इन सूचनाओं की प्रारंभिक जांच पूरी करने के बाद ईडी ने जीएसटी घोटाले में दूसरे दौर की छापेमारी शुरू की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे