Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 07 अगस्त (हि.स.)। जो भी दिव्यांगजन रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं, वे अपना रिज्यूम सीधे कार्यालय में जमा करें। या व्हाट्सएप नंबर 8189038785 पर भेज सकते हैं। रिज्यूम में नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर, दिव्यांगता का प्रकार, दिव्यांगता प्रतिशत, उम्र और शैक्षिक योग्यता का विवरण स्पष्ट रूप से भरना अनिवार्य है। यह जानकारी गुरुवार को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विनय उत्तम ने दी।
कौशल विकास मिशन योजना के तहत सभी प्रशिक्षण कोर्स में दिव्यांगजनों के लिए पांच प्रतिशत सीट आरक्षित होती हैं। इच्छुक दिव्यांगजन इन केंद्रों पर पंजीकरण कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। जनपद के दिव्यांगजनों को रोजगार दिलाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष पहल शुरू की गई है। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, जिला उद्योग केंद्र, सेवायोजन कार्यालय और कौशल विकास मिशन के संयुक्त प्रयास से दिव्यांगों को न सिर्फ प्रशिक्षण दिलाया जाएगा बल्कि उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा।
आगे उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों द्वारा भेजे गए रिज्यूम का विश्लेषण कर उनकी योग्यताओं के अनुसार जिला उद्योग केंद्र और सेवायोजन कार्यालय विभिन्न उद्यमियों से संपर्क करेगा। यदि किसी कंपनी को किसी विशेष स्किल वाले दिव्यांग की आवश्यकता होगी तो उसे रोजगार मेले में आमंत्रित किया जाएगा और ऐसे दिव्यांगजन को उनकी योग्यता के अनुरूप नियुक्ति दिलाई जाएगी।
यदि कोई दिव्यांगजन उस विशेष स्किल से वंचित है, तो उसे पहले कौशल विकास मिशन योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण दिलाया जाएगा और फिर रोजगार मेला आयोजित कर उसे समायोजित किया जाएगा। जिन कंपनियों में अकुशल दिव्यांगजनों को भी अवसर दिया जा सकता है, वहां भी समन्वय स्थापित कर नियुक्ति सुनिश्चित कराई जाएगी।
जनपद के सभी दिव्यांगजनों से अपील की गई है कि वे अपना रिज्यूम नियत प्रारूप में या तो व्हाट्सएप पर भेजें या फिर सेवायोजन कार्यालय परिसर स्थित दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में जमा करें।
साथ ही जनपद के उद्यमियों से भी अपील की गई है कि यदि वे अपने संस्थान में दिव्यांगजनों को रोजगार देने के इच्छुक हैं। तो वे भी उक्त कार्यालयों या मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप