जींद : दवाईयों की दुकानों पर लगे सीसीटीवी की हो नियमित जांच
स्कूल, कॉलेज परिसरों व विभागीय भूमि पर कैनाबिस (भांग) के पौधों की पूर्ण समाप्ति सुनिश्चित : डीसी
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी।


जींद, 7 अगस्त (हि.स.)। जिले में नशा मुक्त हरियाणा अभियान को जमीनी स्तर पर प्रभावी एवं परिणामोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से डीसी मोहम्मद इमरान रजा की अध्यक्षता में गुरूवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में को नारको कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक कुलदीप कुमार, एडीसी विवेक आर्य सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए नशे के खिलाफ ठोस एवं निर्णायक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि जिले में संचालित समस्त दवा विक्रेताओं की दुकानों पर लगे सीसी टीवी कैमरों की नियमित जांच की जाए ताकि उनकी कार्यशीलता बनी रहे और किसी भी अवैध गतिविधि पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दवा दुकान पर वैध लाइसेंस की प्रति स्पष्ट रूप से चस्पा की जाए। जिससे पारदर्शिता बनी रहे और आमजन को भरोसा मिले कि दवा विक्रय कानूनी दायरे में हो रहा है। शिक्षा विभाग सभी स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों में नशे के दुष्परिणामों को लेकर निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते रहें।

डीसी ने निर्देश दिए कि किसी भी सरकारी विभागीय भूमि, स्कूल या कॉलेज परिसर में यदि कैनाबिस (भांग) के पौधे उगे हों तो उन्हें तुरंत प्रभाव से नष्ट किया जाए। सभी संबंधित विभाग इस संबंध में नियमित निरीक्षण करें और मासिक रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में जिला प्रशासन को प्रेषित करें। उन्होंने सभी एसडीएम को कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले सभी संस्थानों एवं विभागीय परिसरों में इस विषय पर विशेष निगरानी बनाए रखें और कैनाबिस पौधों की पूरी तरह सफाई सुनिश्चित करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा