Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कुआलालंपुर, 07 अगस्त (हि.स.)। कंबोडिया और थाईलैंड के बीच गुरुवार को एक महत्वपूर्ण संघर्षविराम समझौते पर हस्ताक्षर हुआ। यह समझौता मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित असाधारण जनरल बॉर्डर कमेटी (जीबीसी) बैठक के बाद किया गया, जिसमें दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कंबोडियाई पक्ष के अनुसार, बैठक में संघर्षविराम व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा हुई और कई बिंदुओं पर आपसी सहमति बनी। इनमें क्षेत्रीय निगरानी तंत्र की स्थापना, आपसी विश्वास की बहाली और पकड़े गए सैनिकों के साथ अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत व्यवहार करने की सहमति शामिल है।
थाई प्रतिनिधियों ने भी पुष्टि की कि दोनों देशों के बीच संवाद बनाए रखने, समस्याओं को द्विपक्षीय तंत्र के माध्यम से सुलझाने और आसियान देशों को संघर्षविराम की निगरानी की अनुमति देने पर सहमति बनी है।
दोनों पक्षों ने यह भी तय किया कि अगली असाधारण जीबीसी बैठक एक माह के भीतर आयोजित की जाएगी, ताकि संघर्षविराम को मजबूत किया जा सके और क्षेत्रीय शांति बनाए रखी जा सके।
यह समझौता क्षेत्रीय स्थिरता के लिहाज से एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, विशेष रूप से ऐसे समय में जब सीमा पर तनाव बढ़ता हुआ देखा गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय