छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी
उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट


रायपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार की देर शाम हवा के साथ तेज बारिश हुई । वहीं मौसम विभाग ने आज गुरुवार काे उत्तर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, मनेंद्रगढ़ और जशपुर समेत कई अन्य इलाकों में भारी बारिश के साथ आंधी -तूफान का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि, राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी।

मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान की गतिविधियां जारी रहने की संभावना जताई है। मानसून द्रोणिका यह इस समय फिरोजपुर, करनाल, मुरादाबाद, खेड़ी, जलपाईगुड़ी होते हुए अरुणाचल प्रदेश तक फैली हुई है। चक्रीय चक्रवात बांग्लादेश के मध्य भाग में स्थित है, जो 5.8 से 7.6 किमी ऊंचाई तक फैला है। इस सिस्टम के कारण अगस्त माह में प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा