मप्रः पंचायत उन्नति सूचकांक का विमोचन, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पंचायतें हुई सम्मानित
भोपाल, 7 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI 1.0) वर्ष 2022-23 का विमोचन एवं प्रचार-प्रसार हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुंवर नवरंग सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में किया गया।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पंचायतें हुई सम्मानित


भोपाल, 7 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI 1.0) वर्ष 2022-23 का विमोचन एवं प्रचार-प्रसार हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुंवर नवरंग सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में पंचायत एवं जिला विकास सूचकांक के 9 विषयों पर जिले की अलग-अलग ग्राम पंचायतों का चयन किया गया। जिसमें सशक्त पंचायत सतत् विकास की अवधारणा के साथ पंचायतों को सशक्त बनाने, उनके कामकाज को पारदर्शी और कुशल बनाने के किए गए कार्य के आधार पर जिले की ग्राम पंचायत को पंचायत विकास सूचकांक( PAI 1.0) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली भोपाल जिले की ग्राम पंचायत बिशनखेड़ी प्रथम पुरस्कार राशि रुपये 11000, ग्राम पंचायत बंगरसिया द्वितीय पुरस्कार राशि रुपये 7100, ग्राम पंचायत नांदनी तृतीय पुरस्कार राशि रुपये 5100 एवं बाकी ग्राम पंचायतों जैसे बरखेड़ा सालम,बरखेड़ी अब्दुल्ला, झिरनिया, डोब, कुठार, बरखेड़ा बरामद एवं धूतखेड़ी को राशि रुपये 2100 एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए, साथ ही अन्य 10 चयनित ग्राम पंचायत कोड़िया, बकानिया, बरखेड़ा नाथू, समसगढ़, छापरी, मेंड़ोरी, जगदीशपुर बरखेड़ा बोंदर, मुगलियाहाट एवं बर्रीछींरखेड़ा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए एवं सभी का टीएमपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने सम्मानित पंचायतों के प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा आप सभी ने जो कार्य किए हैं, वे निश्चित ही सराहनीय हैं। अब आवश्यकता है कि आगामी दिवसों में अपने क्षेत्र में शासन की मंशा अनुरूप और बेहतर कार्य करें, ताकि आमजन को इसका सीधा लाभ मिल सके।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि आप लोग अपने-अपने क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक संकेतकों का उपयोग करके पंचायतों के विकास कार्य करें, ताकि अन्य पंचायतें आपसे प्रेरणा लेकर अपनी पंचायतों को बेहतर बना सकें। उन्होंने कहा कि यह महज सम्मान नहीं, बल्कि एक उदाहरण और चुनौती भी है जिससे बाकी पंचायतों को अपनी कमियों को पहचानकर सुधार की दिशा में प्रयास करना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान डीपीएम आरजीएसए जिला पंचायत भोपाल सुबेन्द्र यादव ने सूचकांक की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि पंचायत उन्नति सूचकांक PAI 1.0 स्थानीय समुदायों की जरूरतों पर ध्यान केंद्रित करता है। यह 9 प्रमुख विषयों के आधार पर पंचायतों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करता है। इन विषयों को सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप तैयार किया गया है, जिससे विकास अधिक प्रासंगिक और सार्थक बनता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 के प्रदर्शन के आधार पर जिले की 20 श्रेष्ठ पंचायतों को आज इस कार्यशाला में सम्मानित किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन श्री सुबेन्द्र यादव, डीपीएम (आरजीएसए) जिला पंचायत भोपाल ने किया एवं आभार व्यक्त डॉ.नताशा फिरदौश डीसी (आरजीएसए) ने किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मोहन जाट, जिला पंचायत सदस्य, शिवानी मिश्रा सीईओ जनपद पंचायत फंदा, लाइन विभाग के अधिकारी, ईटीसी से चंद्रकांत, सरोज यादव बीसी आरजीएसए, पुरस्कृत पंचायत के सरपंच,सचिव,रोजगार सहायक, रिसोर्स पर्सन श्री व्यास एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर