Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलिया, 7 अगस्त (हि.स.)।
बलिया में एनएच-31 पर बने नए पुल का रात के अंधेरे में बिना बताए उद्घाटन किए जाने के बाद नगर विधायक और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व बसपा विधायक उमाशंकर सिंह में जुबानी जंग शुरू हो गई है। बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि हम आरोप लगाने लगेंगे और प्रमाण देने लगेंगे तो कही छुपने की जगह नही मिलेगी।
शहर के बहेरी में कटहल नाले पर महीनों से बन कर तैयार पुल का पीडब्लूडी अधिकारियों द्वारा रात्रि में उद्घाटन किए जाने से नगर विधायक व यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भड़क गए थे। उन्होंने पीडब्लूडी के अधिकारी पर गुस्सा निकालते हुए बसपा विधायक उमाशंकर सिंह का बिना नाम लिए आरोप लगाए थे। बसपा के एकलौते विधायक उमाशंकर सिंह खुद पर लगाये गए सभी आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि इस पुल का उद्घाटन तो मैंने नहीं किया। इसके लिए मैंने किसी से बात भी नहीं की। दयाशंकर की ओर इशारा करते हुए कहा कि जाकर भारत सरकार से पूछें। मेरे कहने पर कोई उद्घाटन नहीं कर सकता। मैं तो विपक्ष का लीडर हूं। यह विभाग मुख्यमंत्री का है। जो भी आरोप लगाना है लगाते रहें, मगर जिले में काम करें। बसपा विधायक यहीं नहीं रुके। उन्होंने बिना नाम लिए दयाशंकर पर आरोप लगाया कि जो प्रोजेक्ट उनकी विधानसभा रसड़ा में आता था, मंत्री जी तत्कालीन लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से कह कर कटवा देते थे। मुख्यमंत्री से भी मेरी शिकायत किये हैं। क्या रसड़ा पाकिस्तान में है। मैंने तो कभी आरोप उनपर नहीं लगाया। यहां की सड़कें तीन महीने में बनती हैं और उखड जाती हैं। इसलिए मैं प्रमाण के साथ आरोप लगाऊंगा तो छिपने की जगह नहीं मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी