Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोपेश्वर, 07 अगस्त (हि.स.)। बदरीनाथ हाइवे पीपलकोटी से आगे भनीरपाणी के पास भू-स्खलन के चलते अवरूद्ध हो गया है। इसके चलते सुरक्षा की दृष्टिगत यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ही रोका गया है। यात्रा को हाइवे के सुचारू होने तक स्थगित किया गया है।
बदरीनाथ हाइवे के भनीरपाणी में पहाड़ी से भू-स्खलन के चलते मार्ग बाधित हो गया है। इसके चलते यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ही रोक दिया गया है। फिलहाल के लिए बदरीनाथ धाम की यात्रा को स्थगित किया गया है। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने बताया कि भनीरपाणी में पहाड़ी से भू-स्खलन के चलते हाइवे बाधित हो गया है। भू-स्खलन 30 मीटर के आसपास है। हाइवे को खोलने के लिए एनएचआईडीसीएल की ओर से मशीन और मजदूर लगाए गए है।
बडे़ एरिया में भू-स्खलन होने के चलते हालात को देखते हुए 12 घंटे से अधिक का समय इसे खोलने में लग सकता है। इसे देखते हुए यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है और यात्रा को मार्ग खुलने तक के लिए स्थगित किया गया है। मौके पर एडीएम, बीआरओ तथा एनएचआईडीसीएल के अधिकारी मौजूद है।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल