Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कूचबिहार, 7 अगस्त (हि.स)। सिलीगुड़ी और मयनागुड़ी समेत कई जगहों पर । इस बीच कूचबिहार जिले के दिनहाटा शहर में रात के अंधेरे में एटीएम की सुरक्षा को लेकर शहरवासियों ने सवाल उठाए हैं। शहर के दोलाबाड़ी इलाके तक कई जगहों पर सरकारी और निजी बैंकों के एटीएम काउंटर हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि ज़्यादातर काउंटर अब भी असुरक्षित स्थिति में हैं। जैसे-जैसे रात गहराती है सुरक्षा की कमी साफ़ दिखाई देने लगती है। ज़्यादातर एटीएम में कोई गार्ड या सुरक्षाकर्मी नहीं होता है। कभी भी कोई बड़ी वारदात हो सकती है। जिस वजह से स्थानीय निवासियों ने एटीएम काउंटरों की सुरक्षा की मांग की है। शहर के निवासी निमाई साहा ने कहा कि जैसे-जैसे रात गहराती है शहर सूना होता जाता है। उस समय एटीएम पूरी तरह से खाली हो जाते है। किसी भी समय चोरी का खतरा बना रहता है। हाल ही में यह देखा गया है कि रात दस बजे के बाद ज़्यादातर एटीएम काउंटर पूरी तरह खाली हो जाते है। अंदर न कोई गार्ड है और न कोई सुरक्षा व्यवस्था है।शहर के पंचकोणीय मोड़ पर एक सरकारी बैंक का एटीएम है। अगर आप उस एटीएम पर जाए तो आपको पता चलेगा कि रात में वह असुरक्षित रहता है। शहर में कई नामी बैंकों के एटीएम काउंटरों पर कोई सुरक्षा गार्ड नहीं है।
दूसरी ओर, शहर के गोधुली बाज़ार इलाके में भी सरकारी और निजी बैंकों के एटीएम हैं। यहां एक निजी बैंक के एटीएम पर दिन में तो सुरक्षा गार्ड रहता है, लेकिन रात में कोई सुरक्षा नहीं होती है। हमने उस बैंक के शाखा प्रबंधक संजीव जायसवाल से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने समय न होने का हवाला देकर बात टाल दी।
इस पूरे मामले पर दिनहाटा थाना प्रभारी से बात करने पर कहा गया कि पुलिस की टीम रात में गश्त करती है। हालाकिं, एटीएम की सुरक्षा मुख्य रूप से संबंधित बैंकों की ज़िम्मेदारी है। वे संबंधित बैंकों से बात कर सुरक्षा गार्ड तैनात करने की यथासंभव प्रयास कर रहे हैं।
इसके अलावा, व्यवसायी समिति के सचिव राणा गोस्वामी ने कहा, इस मुद्दे पर पहले भी कई बैठकों में चर्चा हो चुकी है। बैंक अधिकारियों को एटीएम और बैंकों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार