मप्र के कुबेरेश्वर धाम में 3 दिन में 7 श्रद्धालुओं की मौत, तेज आवाज में डीजे बजाने वाले 8 संचालकों पर कार्रवाई
सीहोर, 07 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में पिछले तीन दिन में कुबेरेश्वर धाम में आयोजित कांवड़ यात्रा में शामिल होने आए सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई। सीहोर कोतवाली थाना पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा में बिना अनुमति के तेज आवाज में डीजे बजाने,
कुबरेश्वरधाम में निकली गई भव्य कावड़ यात्रा


डीजे


सीहोर, 07 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में पिछले तीन दिन में कुबेरेश्वर धाम में आयोजित कांवड़ यात्रा में शामिल होने आए सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई। सीहोर कोतवाली थाना पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा में बिना अनुमति के तेज आवाज में डीजे बजाने, ध्वनि प्रदूषण फैलाने तथा वाहनों पर आकार से बड़े साउंड सिस्टम लगाकर राजमार्ग पर यातायात बाधित करने वाले 08 डीजे संचालको पर कार्रवाई की गई है।

दरअसल, पंडित प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में बुधवार को सीहोर की सीवन नदी से कुबेरेश्वर धाम तक 11 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा निकाली गई। इस आयोजन में शामिल होने से लिए देशभर से श्रद्धालु यहां पहुंचे थे। यहां एक दिन पहले यानी मंगलवार को सुबह से भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। मंगलवार को कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि बुधवार को विभिन्न कारणों से अलग-अलग जगहों पर तीन श्रद्धालुओं ने दम तोड़ दिया और तीन श्रद्धालु घायल हुए हैं। इसके बाद गुरुवार को भी यहां दो और लोगों की मौत हो गई। यानी पिछले तीन दिन में कुबेरेश्वर धाम आए कुल सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

बुधवार को निकाली गई कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के कारण हाईवे पर अधिक ट्रैफिक था। इस दौरान यह डीजे संचालक ध्वनि तीव्रता की निर्धारित सीमा से अधिक आवाज में डीजे बजा रहे थे तथा वाहनों पर उनके आकार से कई अधिक बड़े-बड़े साउंड सिस्टम लगाकर यातायात बाधित कर रहे थे। इस बात की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र यादव तथा उनकी टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों से 08 डीजे जब्त किए गए तथा उनके विरुद्ध कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

इन डीजे संचालकों पर की गई कार्रवाई

पुलिस द्वारा जिन डीजे संचालकों पर कार्रवाई की गई है उनमें त्रिनेत्र डीजे संचालक निखिल कुमार निवासी गुजरात, नटराज डीजे संचालक निवासी भोपाल, कसाना डीजे संचालक राजा सोलंकी निवासी सीहोर, छत्तीसगढ़ से आए डीजे संचालक स्वदेश छीरेले, बाबा डीजे संचालक कमलेश कुशवाह निवासी सीहोर, प्रशांत डीजे संचालक अश्विन काटने निवासी भोपाल, झारखंड से आए डीजे संचालक बाबूलाल तथा उत्तरप्रदेश से आए डीजे संचालक राजेंद्र पर कार्रवाई की गई है।

अचानक स्वास्थ्य खराब होने से हुई दो श्रद्धालुओं की मृत्यु

सीहोर कलेक्टर बालागुरू के. ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को सीहोर में कुबेरेश्वर धाम आए दो श्रद्धालुओं का अलग-अलग समय में अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें तत्काल एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जिला चिकित्सालय में डॉक्टर द्वारा दोनों व्यक्तियों को मृत घोषि‍त किया गया है।

उन्होंने बताया कि सुबह लगभग 8 बजे कुबेरेश्वर धाम से एक 22 वर्षीय श्रद्धालु उपेंद्र गुप्ता, पुत्र प्रेमचंद गुप्ता को अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने श्रद्धालु को मृत घोषित किया और बताया कि युवक की मृत्यु हृदय गति रुकने के कारण हुई है। मृतक ग्राम भोगलपुर, बड़ा टोला, तहसील पिपराइच, जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश का निवासी हैं।

वहीं, गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे कुबेरेश्वर धाम से एक 40 वर्षीय श्रद्धालु अनिल पुत्र महावीर को अचानक स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया और मृत्यु का कारण हृदय गति रुकना बताया गया, साथ ही युवक अस्थमा का मरीज था। मृतक ग्राम खेड़ा कला, दिल्ली निवासी हैं।

वहीं, कांवड़ यात्रा निकालने से एक दिन पहले यानी 5 अगस्त को धक्का मुक्की और भगदड़ में जिन दो महिलाओं की मौत हुई थी। उनकी पहचान जसवंती बेन (56 वर्ष) पत्नी चंदू भाई निवासी ओम नगर राजकोट गुजरात और संगीता गुप्ता (48 वर्ष) पत्नी मनोज गुप्ता निवासी फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई थी। वहीं, कांवड़ यात्रा के दिन 6 अगस्त को गुजरात से आए 50 वर्षीय चतुर सिंह पुत्र भूरा पांचवल, हरियाणा के 65 वर्षीय ईश्वर सिंह यादव पुत्र मवासीराम यादव और रायपुर से आए 57 वर्षीय दिलीप कुमार की मौत हो गई थी। प्रशासन ने इन तीन मौतों का कारण प्राकृतिक बताया था।

---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर