Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 05 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधान सभा का 11 अगस्त से शुरू हो रहे मानसून सत्र को लेकर मंगलवार को बैठक हुई। बैठक में इस साल के द्वितीय सत्र के मद्देनज़र विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा कर उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया।
बैठक में उन्होंने विधानसभा परिसर एवं उसके आसपास की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, आकस्मिक स्थितियों से निपटने के उपाय, चिकित्सा सुविधाएं, पार्किंग व्यवस्था एवं मानसून को देखते हुए जलभराव की सम्भावनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि विधान भवन के चारों ओर ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जाए ताकि आमजन को कोई असुविधा न हो। प्रवेश एवं निकास द्वारों की समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा प्रवेश के समय सघन जांच अनिवार्य हो। आकस्मिक स्थितियों से निपटने हेतु QRT (Quick Response Team) की तैनाती की जाए। चिकित्सकीय आपात स्थितियों के लिए मेडिकल टीम तथा एम्बुलेंस की सुविधा सुनिश्चित रहे। महिला आगंतुकों की जांच के लिए फ्रिस्किंग की पृथक व्यवस्था की जाए। पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार की जाए कि एम्बुलेंस या अग्निशमन वाहन निर्बाध रूप से आ-जा सकें। बारिश के दौरान जलभराव न हो, इसके लिए समुचित जल निकासी की व्यवस्था की जाए। सदस्यों के साथ आने वाले सुरक्षा कर्मियों एवं पुलिस बल के लिए जॉइंट सर्वे कर उपयुक्त स्थान पर बैठने-रुकने की व्यवस्था की जाए। विधानसभा अध्यक्ष ने विशेष रूप से निर्देशित किया कि सत्र के दौरान आम जनता के आवागमन में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो तथा समस्त व्यवस्थाएं जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए संचालित हों।
बैठक में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण, विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला