पंजाब विजिलेंस की परिवहन विभाग में कार्रवाई, चार को पकड़ा गया, तीन की तलाश
पंजाब विजिलेंस की परिवहन विभाग में कार्रवाई, चार को पकड़ा गया, तीन की तलाश


- फर्जी ड्राइविंग ट्रेनिंग सर्टीफिकेट का चल रहा था खेल

चंडीगढ़, 5 अगस्त (हि.स.)। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के कार्यालयों में फैले भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को एमवीआई समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ब्यूरो ने सात आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज करने के बाद यह कार्रवाई की है।

जांच से पता चला है कि एसआईएडीएस सेंटर महूआना से जारी किए गए 51 ड्राइविंग ट्रेनिंग सर्टिफिकेटों में से 23 जाली पाए गए, क्योंकि रिकॉर्ड में केवल 27 सर्टिफिकेट नंबर ही सही पाए गए। ब्यूरो ने आरटीए गुरदासपुर, स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ आटोमोबाइल एंड ड्राइविंग स्किल सेंटर, महूआना जिला मुक्तसर साहिब के मुलाजिमों और गुरदासपुर जिले में काम कर रहे प्राइवेट दस्तावेज एजेंटों के बीच मिलीभगत को पकड़ा है।

विजिलेंस ब्यूरो के मुताबिक पठानकोट निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर आरटीए, गुरदासपुर में डेटा एंट्री ऑपरेटर प्रतिभा शर्मा के खिलाफ गहनता से जांच शुरू की थी। जांच के आधार पर इस केस में विजिलेंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून, आईपीसी और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की है।

इस मामले में विजिलेंस ब्यूरो ने चार मुख्य मुलजिमों गुरदासपुर के गांव मैदोवाल कलां निवासी जीआई ड्राइविंग इंचार्ज एसआईएडीएस सैंटर सुखदेव सिंह, शैली डाक्यूमेंट सेंटर के अमित कुमार उर्फ शैली, पंजाब डाक्यूमेंट के जगप्रीत सिंह और राकेश कुमार को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा कुलबीर डाक्यूमेंट सैंटर के कुलबीर सिंह, जीएमडी डाक्यूमेंट सैंटर के राकेश कुमार और आरटीए गुरदासपुर की प्रतिभा शर्मा को गिरफ़्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। सभी को बुधवार को अदालत में पेश किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले की आगे जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा