पंजाब में मुठभेड़ के बाद लॉरेंस गैंग का गुर्गा पकड़ा गया, अस्पताल में भर्ती
पंजाब में मुठभेड़ के बाद लॉरेंस गैंग का गुर्गा पकड़ा गया, अस्पताल में भर्ती


- राजस्थान में हत्या के बाद डेराबस्सी के पीजी में छिपा था

चंडीगढ़, 05 अगस्त (हि.स.)। पंजाब पुलिस ने मोहाली जिला के डेराबस्सी में मुठभेड़ के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे सुमित बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी है, इसलिए पुलिस की निगरानी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार सुमित राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले का रहने वाला है और 18 मई को हुई एक युवक की हत्या के मामले का मुख्य आरोपित है। मुठभेड़ के दौरान वह अपने एक साथी सौरभ जिंदल के साथ डेराबस्सी स्थित एक पीजी में छिपा हुआ था। एसपीडी सौरभ जिंदल ने बताया कि जैसे ही पुलिस पीजी के पहले माले पर पहुंची और दरवाजा खोलने को कहा, तो आरोपितों ने दरवाजा खोलने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया, जिसमें सुमित घायल हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एसपीडी ने बताया कि मौके पर उससे 32 बोर का पिस्टल व चार रौंद बरामद हुई थी। पिछले 15 दिन से वह यहां पर छिपा हुआ था। इसने कमरा किस आधार पर लिया था, इसकी जांच की जा रही है। इसके साथ ही पंकज मलिक नाम के लड़के को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस जांच में पता चला है कि सुमित बिश्नोई पंजाब में किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था। उसने यह स्थान इसलिए चुना था, क्योंकि यहां से हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल की ओर भागना आसान था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा