नवागत मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य ने शाहजहांपुर रोजा, रामपुर स्टेशन का किया निरीक्षण
नवागत मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य ने शाहजहांपुर, रोजा, रामपुर स्टेशन का किया निरीक्षण


मुरादाबाद, 05 अगस्त (हि.स.)। मुरादाबाद रेल मंडल के नवागत मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य ने आज मंडल के शाहजहांपुर, रोजा एवं रामपुर स्टेशन का निरीक्षण कर किये जा रहे विकास कार्यों एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किये जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक ने शाहजहांपुर स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किये जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर समीक्षा की। स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्म एलिफ्ट, एस्केलेटर, सर्कुलेटिंग एरिया एसेकंड एंट्री गेट का निरीक्षण करते हुए फुट ओवरब्रिज के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्य सभी कार्यों को तीव्र गति से उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए। रोजा स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन बुकिंग आफिस आदि का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं को परखा। रामपुर स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्लेटफार्मए सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण कर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की।

इस दौरान एडीआरएम (ओपी) पारितोष गौतम, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (प्रथम) मनीष कुमा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आशीष सिंह, वरिष्ठ मंडल अभियंता (तृतीय) करन प्रीत सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) अंशु कुमार वर्मा तथा मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल