राजगढ़ः सड़क हादसे में लीमाचौहान थाना प्रभारी घायल, भोपाल रेफर
लीमाचैहान थानाप्रभारी घायल, भोपाल रेफर


राजगढ़, 5 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह ग्राम परसुलिया के समीप पेट्रोलपंप के सामने मंगलवार सुबह बाइक को बचाने के फेर में लीमाचौहान थाना प्रभारी का स्काॅर्पियो वाहन अनियंतित्र होकर पलट गया, हादसे में टीआई के सीने व हाथ-पैर में गंभीर चोटें लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा उन्हें निजी अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने निजी अस्पताल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार, लीमाचौहान थाना प्रभारी एसआई अनिल राहोरिया (30) साल अपने स्काॅर्पियो वाहन से ब्यावरा से सारंगपुर जा रहे थे, तभी ग्राम परसुलिया स्थित पेट्रोलपंप के सामने बाइक चालक ने अचानक टर्न ले लिया,जिसे बचाने के फेर में थाना प्रभारी का स्काॅर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में थाना प्रभारी के सीने, हाथ-पैर में गंभीर चोटें लगी, जिन्हें एम्बूलेंस वाहन की मदद से ब्यावरा निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया।बताया गया है कि थानाप्रभारी अनिल राहोरिया देर रात सारंगपुर से ब्यावरा पहुंचे थे और सुबह सारंगपुर के लिए निकल रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक