शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन के लिए रांची से नेमरा तक उमड़ा जनसैलाब
जगह-जगह स्वागत करते लोग


रास्ते में जगह-जगह श्रद्धांजलि और नमन करते हुए


गुरुजी  को श्रद्धांजलि देते लोग


रांची, 05 अगस्त (हि.स.)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो ) के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की अंतिम यात्रा रामगढ़ के नेमरा पहुंच गई है। शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर के नेमरा पहुंचने से पहले गुरुजी की धर्मपत्नी रूपी सोरेन, छोटी बहू कल्पना सोरेन और सबसे छोटे पुत्र बसंत सोरेन गांव पहुंच गए हैं।

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को रांची से नेमरा ले जाने के दौरान झारखंड आंदोलन के पुरोधा को अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। दिशोम गुरु के अंतिम दर्शन के लिए रांची से नेमरा तक उनके चाहने वालों का सैलाब उमड़ पड़ा। जैसे-जैसे गुरुजी की अंतिम यात्रा आगे बढ़ती गई, लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते गए। इस दौरान सभी की आंखें नम थीं। रामगढ़ के गोला में भी बड़ी संख्या में लोगों ने गुरुजी के अंतिम दर्शन किए और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

उल्लेखनीय है कि रांची स्थित विधानसभा से निकली दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अंतिम यात्रा के दौरान उनके पैतृक गांव नेमरा तक जगह-जगह लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनको नमन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे