Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहपुर, 05 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार शाम को घर के अंदर रखे कूलर का प्लग लगाते समय करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बिदंकी कोतवाली क्षेत्र के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गांव बड़ौरी निवासी विनोद तिवारी (38) पुत्र चंद्रपाल तिवारी कानपुर की एक फैक्ट्री में प्राइवेट कार्य करता था। मंगलवार शाम घर में कूलर का प्लग लगाते समय करेंट की चपेट में आने से वह गिर गया। पत्नी कल्पना के शोर मचाने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। घायलावस्था में उसे पीएचसी गोपालगंज में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर सुनते ही कोहराम मच गया। मृतक की बडी़ पुत्री ज्योति (07), पुत्र मानस (03) एवं 6 माह की गुड़िया के सिर से हमेशा के लिए पिता का साया उठ गया।
कल्यानपुर थाना प्रभारी शैलेश सिंह ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार