Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़,5 अगस्त (हि.स.)। लीमाचाैहान थाना क्षेत्र में ग्राम धामंदा-भैंसवा मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 45 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी को पैरों में गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम धामंदा-भैंसवामाता रोड पर तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक मोतीलाल (45) साल निवासी गायन की सिर में गंभीर चोटें लगने से मौके पर मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी संतोषबाई को पैरों में गंभीर चोटें लगी है, जिसका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। बताया गया है कि बाइक सवार पति-पत्नी बदेशी गांव स्थित मंदिर से दर्शन कर गांव लौट रहे थे, तभी धामंदा-भैंसवा रोड़ स्थित ग्राम अरन्या के समीप हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटना के बाद पिकअप वाहन चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक