Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़,5 अगस्त (हि.स.)। ब्यावरा में हाइवे स्थित बाबा खाटू श्याम मंदिर पर पुत्रदा एकादशी के अवसर पर मंगलवार को श्रद्वालुओं की भारी भीड़ देखी गई। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन के द्वारा बाबा का गुलाब के फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया साथ ही मंदिर परिसर में आर्कषक साज-सज्जा की गई। सुबह की आरती से ही भक्तों का आना शुरु हुआ जो संध्या आरती तक अनवरत रुप से जारी रहा।
एकादशी के अवसर पर शहर के आसपास के गांव सहित जिले भर से लोग बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे। बाबा खाटू श्यामजी के श्रृंगार के लिए मंदिर प्रबंधन के द्वारा उज्जैन से 51 किलो गुलाब के फूल मंगवाए गए, इसके अलावा श्रृंगार में पीताम्बरी सहित गेंदा के फूलों का भी उपयोग किया गया। एकादशी के अवसर पर कई गांव से निशान यात्राएं ढ़ोल और डीजे के साथ मंदिर पहुंची, जिसमें भक्त उत्साह पूर्वक नृत्य करते हुए शामिल हुए। ग्रामीणों ने आस्थापूर्ण माहौल के साथ बाबा खाटू श्यामजी को निशान समर्पित किए। वहीं शहर के पिंजारा गली स्थित काली माता मंदिर से भी निशान यात्रा बाबा के दरबार पहुंची। पुत्रदा एकादशी पर्व पर हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष में मनाया जाता है, इस शुभ अवसर पर भगवान विष्णू और मां लक्ष्मी की भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की जाती है साथ ही मनोकामना सिद्वि के लिए भक्त एकादशी का व्रत करते है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक