Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दमोह, 5 अगस्त (हि.स.)। दमोह जिला न्यायालय परिसर में मंगलवार सुबह एक युवक ने आत्महत्या की कोशिश की होशंगाबाद का रहने वाला जतिन चोरे है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत सिंह भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया इसका भाई नितिन चोरे एक 420 के मामले में आरोपी है। हिंडोरिया थाना अंतर्गत एक बड़े घोटाले के तहत इसकी एफ आई आर दर्ज की गई थी। मंगलवार को उसकी जमानत पर सुनवाई थी इस दौरान इस युवक ने अपने हाथ की नसें काट ली और पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश भी की, हालांकि वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और अस्पताल जाकर उसका इलाज कराया है।
सिटी कोतवाली टीआई मनीष कुमार अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायल जतिन को दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वर्तमान में युवक का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आत्महत्या के प्रयास के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव