Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी,05 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के खेल प्रेमियों के लिए मंगलवार का दिन खास बन गया। बरेका में स्थित नवीनीकृत बास्केटबॉल कोर्ट का शुभारंभ शाम को महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने किया। इस अवसर पर बास्केटबॉल के महिला एवं पुरुष वर्ग के बीच प्रतियोगिता भी हुई। जिसमें खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया।
इसके पहले परम्परागत तरीके से महाप्रबंधक ने खिलाड़ियों एवं अकादमी के बच्चों से परिचय प्राप्त किया। उनसे आत्मीय बातचीत कर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक फिटनेस का माध्यम हैं, बल्कि टीम भावना, अनुशासन और आत्मबल का भी प्रतीक हैं। नव निर्मित बास्केटबॉल कोर्ट से बरेका की खेल प्रतिभाओं को नई दिशा मिलेगी। बरेका के अफसरों के अनुसार कोर्ट का नवीनीकरण आधुनिक खेल मानकों के अनुरूप किया गया है, जिससे यहां के खिलाड़ियों को कोच बेहतर सुविधाओं के साथ प्रशिक्षण दे सकेंगे। उद्घाटन के अवसर पर मुख्य यांत्रिक इंजीनियर उत्पादन/विपणन एवं महासचिव सुनील कुमार, उप महाप्रबंधक अनुज कटियार, अर्जुन अवॉर्डी एवं वरिष्ठ खेल अधिकारी बहादुर प्रसाद, जनसंपर्क अधिकारी एवं सचिव बास्केटबॉल राजेश कुमार, पूर्व सचिव बास्केटबॉल विकास सिंह आदि की उपस्थिति रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी