Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोरखपुर, 05 अगस्त (हि.स.)। मंगलवार को रानीडीहा जिला भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा अभियान की जिला कार्यशाला आयोजित हु। मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान का प्रतीक है। ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं को संकल्पित होकर हर घर तिरंगा अभियान से प्रत्येक नागरिकों को जोड़ने की कार्ययोजना बनाना है।
उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान को लेकर आगामी 7 व 8 अगस्त को मण्डलवार कार्यशाला आयोजित कर तैयारी करनी है। प्रत्येक मण्डलों में 10 से 12 अगस्त तक 1 से 2 किलोमीटर तक की तिरंगा यात्रा निकालनी है। 12 से 14 अगस्त में स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्मारकों व वीर बलिदानियों के स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा तथा वीरों को श्रद्धांजलि देते हुए नमन करना है। 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों व प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराया जायेगा। 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनायी जायेगी। उस दिन मौन जुलूस व संगोष्ठी आयोजित कर विभाजन विभीषिका पर चर्चा की जायेगी। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त की शाम को कार्यकर्ता तिरंगा को सम्मान पूर्वक उतारना भी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने हर घर तिरंगा फहराते हुए सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करने को भी कहा।
कार्यशाला को पिपराइच विधानसभा के विधायक महेन्द्रपाल सिंह एवं चिल्लूपार विधानसभा विधायक राजेश त्रिपाठी ने भी सम्बोधित किया। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार ज्ञापित किया। संचालन जिला महामन्त्री राजाराम कन्नौजिया ने किया।
कार्यशाला में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष मार्कण्डेय राय,वंश बहादुर सिंह, पूर्व विधायक सन्त प्रसाद, डॉ आरडी सिंह, गुलाब रध्वज सिंह, राधेश्याम सिंह, मायाशंकर शुक्ला, विजय शंकर यादव, सबल सिंह पालीवाल, ब्रह्मानन्द शुक्ल, नीरज दुबे, अश्वनी जायसवाल, दिलीप यादव, जनार्दन जायसवाल, बन्दना सिंह, पूजा सिंह कौशिक, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, हरेन्द्र यादव, महेश दुबे, संजय मद्देशिया, हिमान्शु सिंह, के०एम०मझवार, सूरज निगम, इंद्रकुमार निगम,जनार्दन श्रीवास्तव सहित जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, नगर पंचायत अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष गण सहित प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय