तृणमूल कांग्रेस ने काकोली घोष को लोकसभा में मुख्य सचेतक नियुक्त किया, शताब्दी राय बनीं उपनेता
शताब्दी रॉय


कोलकाता, 05 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने लोकसभा में अपने नेतृत्व ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए वरिष्ठ सांसद डॉ. काकोली घोष दस्तिदार को नया मुख्य सचेतक नियुक्त किया है। पार्टी ने यह निर्णय सांसद कल्याण बनर्जी के इस्तीफे के बाद लिया, जिन्होंने सोमवार को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। इसके साथ ही सांसद शताब्दी राय को लोकसभा में पार्टी का नया उपनेता बनाया गया है।

पार्टी की ओर से मंगलवार दोपहर जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, “वरिष्ठ सांसदों से परामर्श के बाद डॉ. काकोली घोष दस्तिदार को लोकसभा में मुख्य सचेतक और शताब्दी राय को लोकसभा में उपनेता नियुक्त किया है। हम दोनों को उनके नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे बंगाल के गौरव, अधिकार और सम्मान को बनाए रखने में निरंतर प्रयासरत रहेंगी।”

कल्याण बनर्जी का इस्तीफा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुई वर्चुअल बैठक के बाद सामने आया। इस बैठक में ममता बनर्जी ने सांसदों के बीच तालमेल की कमी पर नाराजगी जताई थी। कल्याण बनर्जी ने कहा, “बैठक में दीदी ने कहा कि सांसदों के बीच समन्वय की कमी है, तो इसका दोष मुझ पर है इसलिए मैंने पद छोड़ने का फैसला किया।”

इस्तीफे के बाद कल्याण बनर्जी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी पर पार्टी की चुप्पी से ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा, “क्या मुझे उन लोगों को बर्दाश्त करना चाहिए जो मुझे गाली देते हैं? मैंने पार्टी नेतृत्व को इसकी जानकारी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा मुझ पर ही दोष मढ़ा गया। दीदी पार्टी को अपने तरीके से चलाएं, मैं इतना आहत हूं कि राजनीति छोड़ने तक का सोच रहा हूं।”

महुआ मोइत्रा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में कल्याण बनर्जी को अपशब्द कहे थे। यह बयान कल्याण बनर्जी द्वारा महुआ मोइत्रा को “महिला विरोधी” कहे जाने के जवाब में आया था। दोनों नेताओं के बीच यह विवाद पिछले दिनों कोलकाता के कसबा इलाके में एक लॉ कॉलेज छात्रा से हुए दुष्कर्म मामले पर दिए गए कल्याण बनर्जी के बयान के बाद और गहरा गया था।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर