Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उत्तरकाशी, 5 अगस्त (हि.स.)। जिले के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने के बाद खीर गाढ़ नदी में बाढ़ आ जाने और बाजार इलाके में मलबा आ जाने से बड़ी तबाही हुई है। राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र की ओर से सहायता के लिए केन्द्र सरकार से एयरफोर्स की मदद मांगी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर और गंगोत्री धाम से महज 20 किलोमीटर पहले स्थित हर्षिल क्षेत्र के गांव धराली में बादल फटने के बाद अचानक खीर गाढ़ नदी में विनाशकारी बाढ़ आ गई। इसके साथ ही धराली बाजार क्षेत्र में भी भारी मलबा आ गया है। विनाशकारी प्राकृतिक घटना से इलाके के 20 से 25 होटल व होमस्टे तबाह हो गए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार 10 से 12 लाेग मलबे में दबे हो सकते हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सेना, एसडीआर, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र के ड्यूटी आफीसर प्रेम प्रकाश आर्य ने बताया कि पीड़ितों की मदद के वायुसेना की मदद के लिए दो एमआई और एक चिनूक हेलीकॉप्टर की मांग करते हुए केन्द्र सरकार को पत्र लिखा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार