Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- पीड़ित परिजनों को मिलेगी चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता
इंदौर, 5 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में दो बच्चों की खेत के पास बने गहरे में डूबने से हुई मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
मंत्री सिलावट ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि शासन पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि घटना में मृत हुए दोनों बच्चों कालंदी गोल्ड सिटी भांगिया के दिव्यांशु भदोरिया उम्र (11) वर्ष पुत्र जितेन्द्र भदोरिया तथा कुलदीप मुगाटे उम्र (12) वर्ष पुत्र अनिल मुगाटे के परिजनों को राज्य शासन द्वारा चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की जा रही है।
गौरतलब है कि इंदौर के बाणगंगा इलाके की सोमवार शाम कालिदी गोल्ड के आगे खेत के पास बने एक गहरे गड्ढे में दोनों बच्चे डूब गए थे। बाणगंगा थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर के अनुसार, सूचना मिलने पर एक टीम को मौके पर भेजा गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। दोनों बच्चों के शवों को अरविंदो अस्पताल भेजा गया, जहां मंगलवार को उनका पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर