पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में रेल कर्मियों ने की भागीदारी
बनारस स्टेशन पर रेल कर्मी स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में


—सभी स्टेशनों एवं कार्यालयों में प्रभात फेरी निकाली गई

वाराणसी,05 अगस्त (हि.स.)। रेलवे मंत्रालय आजादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ सम्पूर्ण भारतीय रेल पर दो चरणों में मना रहा है। इसमें पहले चरण के पांचवे दिन मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में स्वच्छता के कई आयोजन संम्पन्न हुए। ल​हरतारा स्थित मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय में डीआरएम आशीष जैन के निर्देशन में मण्डल के सभी स्टेशनों एवं कार्यालयों में प्रभात फेरी निकाली गई। इसके बाद नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों और कर्मचारियों को स्वछता के प्रति जागरुक किया गया । वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों आजमगढ़, बनारस,वाराणसी सिटी,बलिया, गाजीपुर सिटी,मऊ, भटनी,देवरिया सदर,प्रयागराज रामबाग,सीवान एवं छपरा पर सार्वजनिक जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। इसके अलावा अलग-अलग कूड़ेदान लगाकर कचरे के पृथक्करण को प्रोत्साहित करने के लिए रेलवे परिसर में जल निकायों की सफाई, पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें शामिल रेलकर्मियों ने स्टेशनों पर स्वच्छता सम्बन्धी स्लोगन, पोस्टर एवं बैनर के साथ जन-जागरूकता स्वच्छता रैली भी निकाली। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार वाराणसी मण्डल के आजमगढ़, सीवान, मऊ, देवरिया सदर, प्रयागराज रामबाग, वाराणसी सिटी, बनारस, गाजीपुर सिटी, भटनी, छपरा, बलिया आदि स्टेशनों पर तथा कालोनियों, कार्यालयों, डिपो एवं वर्कशाप में स्वच्छता सम्बन्धी प्रभात फेरी निकाली गई । स्काउट/गाइड ने स्टेशनों एवं रेलवे परिसरों में स्वच्छता का संदेश देते हुये नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति की। स्वच्छता अभियान के प्रथम चरण में इस तरह के स्वच्छता कार्यक्रम सम्पूर्ण पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 15 अगस्त तक प्रतिदिन चलाया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी