Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 5 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तरकाशी के धराली में हुई त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस घटना से प्रभावित सभी लोगों के कुशलक्षेम की कामना भी की है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से टेलीफोन बात की और स्थिति का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि ज़रूरतमंदों को समय पर सहायता सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स पोस्ट में कहा, “उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं। लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है।।”
उल्लेखनीय है कि मंगलवार की दोपहर हर्षिल की पहाड़ियों में बादल फटने से धराली में भीषण तबाही हुई है। धराली के किनारे बसे अनेक मकान और होटल धराशाही हो गए हैं। बाकी बचे घरों में पहाड़ियों से आया मलबा और गाद भर गई है। पहसे से चेतावनी दिए जाने के चलते अधिकांश लोग घरों को खाली कर ऊपरी स्थानों पर चले गए थे। इसके बावजूद 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और कई लोगों के लापता होने की जानकारी सामने आ रही है। इसके साथ ही घरों और दुकानों को भारी क्षति पहुंची है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार