Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 5 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति मुर्मु ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “श्री सत्यपाल मलिक जी के निधन का समाचार दुखद है। मैं उनके परिवारजनों और समर्थकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करती हूं।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर कहा, “श्री सत्यपाल मलिक जी के निधन से दुखी हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं।”
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को निधन हो गया। वे 79 वर्ष के थे। दिल्ली स्थित डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में उन्होंने दोपहर 1.12 बजे अंतिम सांस ली।
सत्यपाल मलिक ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके कार्यकाल के दौरान ही 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 और 35ए को समाप्त किया था। सत्यपाल मलिक मेघालय, गोवा, बिहार और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में राज्यपाल भी रह चुके थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार