उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति ने राज्यपाल से की भेंट
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति  राज्यपाल से  भेंट करते।


देहरादून, 5 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) से शिष्टाचार भेंट की।

इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रो. लोहनी को कुलपति पद की जिम्मेदारी ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दीं और अपेक्षा व्यक्त की कि वे उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, गुणवत्ता और अनुसंधान को प्रोत्साहित करते हुए विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। राज्यपाल ने कहा कि दूरवर्ती व ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाना मुक्त विश्वविद्यालय की प्रमुख भूमिका है और इस दिशा में ठोस प्रयास होने चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार