गुलदार ने हमला कर नेपाली मजदूर को किया घायल
पौड़ी में गुलदार के हमले में घायल हुआ मजदूर


पौड़ी गढ़वाल, 5 अगस्त (हि.स.)। मंडल मुख्यालय में एकबार फिर गुलदार सक्रिय हो गया है। बैँज्वाड़ी-च्वींचा मार्ग पर मंगलवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे मतौली के पास घात लगाए गुलदार ने नेपाली मजदूर पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले में मजदूर के सिर, आंख पर घाव हो गया है। मजदूर का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। गुलदार के हमले में क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

गढ़वाल वन प्रभागी एसडीओ आयशा बिष्ट ने बताया कि मंगलवार को घर पर काम रहे नेपाली मूल के निवासी 45 वर्षीय ध्रुव सिंह पर गुलदार ने अचानक हमला कर उसे घायल कर दिया। ग्रामीणों के शोर शराबा करने पर गुलदार भागा। बताया कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई। वहीं, गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस मार्ग से कई स्कूलों के बच्चों के साथ ही स्थानीय ग्रामीण हर रोज आवाजाही करते है।

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि बीते कई दिनों से सुबह व शाम को क्षेत्र में गुलदार काे देखा जा रहा था। वन विभाग को कई बार सूचना भी दी गई लेकिन वन विभाग ने इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे यह घटना सामने आई है। उन्होंने जिला प्रशासन से गुलदार की दहशत से निजात दिलाने की मांग उठाई है।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह