Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 5 अगस्त (हि.स.)। एनसीसी की 5 यूके नेवल यूनिट नैनीताल की ओर से आयोजित किए जा रहे सेलिंग यानी नौकायन अभियान के मेनू कैंप में मंगलवार को दूसरे दिन कैडेटों ने 32 किलोमीटर की नौकायन दूरी तय कर साहस और अनुशासन का प्रदर्शन किया।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व सोमवार को इस साहसिक अभियान का कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (कर्नल) दीवान रावत ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया था और कैडेटों ने 30 किलोमीटर की नौकायन यात्रा पूरी की थी। दूसरे दिन मंगलवार को कैडेटों को शिविर में नौकायन के साथ ही छोटे हथियारों का प्रशिक्षण और ड्रिल जैसी गतिविधियों में भी सहभागिता का अवसर मिला, जिसमें उन्होंने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बताया गया कि यह अभियान ‘मोस्ट इंटरप्राइजिंग नेवल यूनिट’ के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत कैडेट आगामी 10 दिनों में 280 घंटे से अधिक समय जल प्रशिक्षण में व्यतीत करेंगे। इस अभियान से युवाओं में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना, सामाजिक उत्तरदायित्व और पर्यावरणीय चेतना का विकास सुनिश्चित किया जा रहा है।
एनसीसी की नेवल यूनिट नैनीताल के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन मृदुल साह ने बताया कि प्रतिकूल मौसम और निरंतर वर्षा के बावजूद कैडेटों की उत्साही भागीदारी यह दर्शाती है कि उनमें आत्मबल और राष्ट्र सेवा के प्रति अटूट संकल्प है। शिविर के दौरान चीफ पेट्टी ऑफिसर विक्रांत सिंह, पेट्टी ऑफिसर रवि कुमार और सतीश शर्मा, लीडिंग कम्युनिकेशन सनी कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सीनियर कैडेट कैप्टन निष्ठा जोशी, बीना, प्रिंस, गौरव, साकेय, करन व अमन ने शिविर की विभिन्न गतिविधियों में नेतृत्वकारी भूमिका निभाई। शिविर में लेफ्टिनेंट कमांडर अनिल मनहास, सब लेफ्टिनेंट डॉ रीतेश साह, एसएमआई कमलेश सहित अन्य कर्मियों ने भी शिविर के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी