Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी, 05 अगस्त (हि.स.)। वाराणसी में मंगलवार को देर शाम सर्किट हाउस के सभागार में नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा की अध्यक्षता में नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बाढ़ संबंधी समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि बाढ़ का पानी घटने के तुरंत बाद प्रभावित क्षेत्रों में तीव्र गति से सफाई अभियान चलाया जाए तथा कीटनाशक दवाओं का व्यापक छिड़काव सुनिश्चित किया जाए। विशेष रूप से निचले इलाकों में जल निकासी व्यवस्था सुदृढ़ करने और स्वच्छता कार्यों में तेजी लाया जाए।
ए.के. शर्मा ने कहा कि सीवर जाम की संभावित समस्या को ध्यान में रखते हुए महाप्रबंधक जलकल को तत्काल विशेष कार्ययोजना तैयार करनी चाहिए, ताकि समयबद्ध और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही दो सुपर सकर मशीन और जेटिंग मशीन की आवश्यकता को चिन्हित करते हुए, शासन को शीघ्र प्रस्ताव भेजा जाए। जिससे उपकरणों की आपूर्ति से वाराणसी की जल निकासी प्रणाली को और बेहतर बनाया जा सके।
इस अवसर पर महापौर अशोक कुमार तिवारी, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, संगम लाल, सुभाष सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, सभी जोनल अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. चौधरी, मुख्य अभियंता आर.के. सिंह, महाप्रबंधक जल कल अनुप सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र