Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 05 अगस्त (हि.स.)। आदित्य इंफोटेक के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में जोरदार एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को खुश कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 675 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई पर इसकी एंट्री 1,018 रुपये के स्तर पर और एनएसई पर 1,015 रुपये के स्तर पर हुई। इस तरह लिस्टिंग के साथ ही कंपनी के आईपीओ निवेशकों को 50 प्रतिशत से अधिक का फायदा हो गया।
लिस्टिंग के बाद लिवाली शुरू हो जाने के कारण कंपनी के शेयर1,104 रुपये के स्तर तक पहुंचने में सफल रहे। हालांकि, बाद में मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण आदित्य इंफोटेक के शेयर ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल गए। पूरे दिन के कारोबार के बाद कंपनी के शेयर एनएसई पर 1,082.65 रुपये के स्तर पर और बीएसई पर 1,084.10 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इस तरह पहले दिन के कारोबार में ही कंपनी के आईपीओ निवेशकों को करीब 60 प्रतिशत का मुनाफा हो गया।
आदित्य इंफोटेक का 1,300 करोड़ रुपये का आईपीओ 29 से 31 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 100 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था। इसमें 500 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 800 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल शामिल थे। ऑफर फॉर सेल के जरिये कंपनी के प्रमोटर खेमका परिवार ने अपनी कुछ हिस्सेदारी बेची है। आईपीओ के जरिये जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने पुराने कर्जों को चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
आपको बता दें कि आईपीओ के खुलने से एक दिन पहले, 28 जुलाई को कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 582.30 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस एंकर बुक में 86.26 लाख शेयरों का आवंटन 675 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया गया। इसमें 54 बड़े संस्थागत निवेशकों ने भाग लिया था, जिनमें गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर, गोल्डमैन सैक्स, नोमुरा ट्रस्ट, अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, अलायंस ग्लोबल, ईस्टस्प्रिंग इनवेस्टमेंट्स और मनुलाइफ ग्लोबल फंड जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक