Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इंदौर, 5 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में शराब का अवैध रूप से क्रय-विक्रय, परिवहन तथा भंडारण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आबकारी विभाग के विशेष दल द्वारा सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए देशी शराब की बोतलों पर चिपकाए जाने वाले हजारों नकली लेबल जब्त किये गए।
सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी ने मंगलवार को बताया कि आबकारी विभाग के दल ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए देशी शराब की बोतलों पर चिपकाए जाने वाले हजारों नकली लेबल जब्त किए हैं। यह कार्रवाई अवैध शराब के कारोबार के विरूद्ध महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से जिले में नकली शराब की बिक्री को लेकर खबरें संज्ञान में आ रही थीं, जिसे आबकारी विभाग ने बेहद गंभीरता से लिया। इसके बाद एक विशेष मुखबिर दल का गठन किया गया, जिसकी निगरानी आबकारी कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी, उड़नदस्ता प्रभारी प्रीति चौबे और डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल कर रहे थे। आबकारी विभाग की इस टीम में उप निरीक्षक महेश पटेल और सुनील मालवीय भी शामिल थे।
होटल बुंदेलखंड के पास से बड़ी बरामदगी
उन्होंने बताया कि टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर स्कीम नंबर 114 स्थित होटल बुंदेलखंड के पास दबिश दी गई। इस दौरान शैलेन्द्र नामक व्यक्ति के गृहस्थी के सामान में से हजारों की संख्या में देशी मदिरा के पावों पर लगने वाले नकली लेबल बरामद किए गए। ये लेबल असली लेबल की हूबहू नकल थे, जिन्हें देखकर पहचान करना मुश्किल था। इस बरामदगी ने नकली शराब के उत्पादन और वितरण की बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है।
गैंग के शामिल होने की आशंका, गहन जांच जारी
आबकारी विभाग का मानना है कि यह केवल एक व्यक्ति का काम नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक बड़ा संगठित गिरोह काम कर रहा है। विभाग अब इस मामले की गहनता से जांच कर रहा है, ताकि इस पूरे नेटवर्क को उजागर किया जा सके और इसमें शामिल सभी दोषियों को कानून के शिकंजे में लाया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर