भारत न किसी से डरता है न किसी को डराता है : केशव प्रसाद मौर्य
प्रयागराज के चन्द्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा प्रयागराज महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता से की मुलाकात, जन्म दिन की शुभकामना


प्रयागराज,05 अगस्त (हि.स.)। भारत न किसी से डरता है न किसी को डराता है। जो भी इस राष्ट्रीय संकल्प के मार्ग में बाधा बनेगा, उसका राजनीतिक अस्तित्व इतिहास बन जाएगा। यह बात मंगलवार को चन्द्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में कौशाम्बी रवाना होने से पूर्व पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कही।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सेवा भावना से बाढ़ प्रभावितों के लिए तत्पर रहें। उनके भोजन, पेयजल एवं आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था पर नजर बनाए रखें। अधिकारियों को सभी आवश्यक प्रबंध तत्परता से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही 2027 को लेकर भी अपनी तैयारी जारी रखें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य तय कर चुका है, सत्ता वियोग में विचलित कुछ नेता देश को कमजोर करने वाली विदेशी शक्तियों के एजेंट बन गए हैं। लेकिन याद रखें 'भारत न किसी से डरता है, न किसी को डराता है।' जो भी इस राष्ट्रीय संकल्प के मार्ग में बाधा बनेगा, उसका राजनीतिक अस्तित्व इतिहास बन जाएगा।

डिप्टी सीएम ने कहा कि 2019 में 5 अगस्त को ही पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 और धारा 35 A का निरस्तीकरण किया था। इस ऐतिहासिक, दूरदर्शी और राष्ट्र हितकारी निर्णय के 6 वर्ष पूर्ण होने पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

इस अवसर पर काशी प्रांत उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, विनोद प्रजापति, मनोज कुशवाहा, अनुज कुशवाहा, सुजीत कुशवाहा रोहित पांडे एराजेश गोंड, अंगद पटेल, गोपाल श्रीवास्तव, प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव, सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा, विजय पटेल हरीश मिश्रा, आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल