Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}
पटना, 5 अगस्त (हि.स.)। बिहार में सीतामढ़ी जिला के परसौनी थाना क्षेत्र के अंढ़ेरा गांव में प्रबल भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अधिवक्ता दिलीप मिश्रा के आवास पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। छापेमारी के दौरान घर के मुख्य गेट और परिसर के अंदर पुलिस बल को तैनात किया गया है।
आयकर विभाग के अधिकारी मंगलवार सुबह से ही दिलीप मिश्रा से पूछताछ कर रहे हैं और वित्तीय लेनदेन से संबंधित कागजातों को खंगाल रहे हैं।
आयकर विभाग की टीम दिलीप मिश्रा के आवास पर सुबह छह बजे पहुंची और छापेमारी शुरू की। अधिकारी पांच अलग-अलग गाड़ियों में सवार होकर उनके घर पर पहुंचे। दरवाजा खुलवाया और घर में दाखिल हो गए। टीम में शामिल अधिकारी दिलीप मिश्रा से पूछताछ कर रहे हैं। साथ ही दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की एक टीम अंढ़ेरा स्थित आवास पर जांच में जुटी है, जबकि दूसरी टीम दिलीप मिश्रा को साथ लेकर उनके संभावित अन्य ठिकानों की ओर रवाना हुई है। इन ठिकानों में बेलसंड के चंदौली में उनकी बेटी का घर और समस्तीपुर के रोसड़ा में उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट का ठिकाना शामिल है।
छापेमारी के दौरान घर के मुख्य गेट और परिसर के अंदर पुलिस बल को तैनात किया गया है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को घर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। अब तक की जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग के अधिकारी दिलीप मिश्रा से पूछताछ कर रहे हैं। अधिकारी वित्तीय दस्तावेजों की गहनता से जांच कर रहे हैं।
-------
---------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी