Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 5 अगस्त (हि.स.)। टीएचडीसी सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को आदर्श टिहरी नगर, पथरी में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। यह प्रशिक्षण केंद्र आगामी चार माह तक संचालित होगा, जिसमें क्षेत्र की महिलाओं को सिलाई का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।
उद्घाटन टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के नोडल अधिकारी अमन कुमार एवं ग्राम प्रधान मंजीत खरोला ने संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर आदर्श युवा समिति के अध्यक्ष लखबीर सिंह सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और अधिक से अधिक महिलाओं को इससे जोड़ने का संकल्प लिया।
इस मौके पर नोडल अधिकारी अमन कुमार, ने कहा कि टीएचडीसी हमेशा से सामाजिक विकास एवं महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध रहा है। इस सिलाई केंद्र के माध्यम से महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और वे आत्मनिर्भर बन पाएंगी।
इस अवसर पर आदर्श युवा समिति के अध्यक्ष लखबीर सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस तरह के प्रशिक्षण से महिलाएं घर पर ही स्वरोजगार शुरू कर सकें। टीएचडीसी का सहयोग इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
ग्राम प्रधान मंजीत खरोला ने कहा ग्राम पंचायत की प्रथमिकता है कि गांव की महिलाएं आत्मनिर्भर बनें। इस प्रकार के प्रशिक्षण से महिलाएं न सिर्फ घर की आर्थिक मदद करेंगी, बल्कि समाज में एक नई पहचान भी बनाएंगी।
कार्यक्रम में पवन कुमार, रेखा रानी, ज्योति, रंजन कुमार और प्रशिक्षाणार्थी आशा देवी, संगीता, कंचन, प्रीति, पूजा, सुनिता, पिंकी, ममता, संजना, अंजली, अनीता, रीना, गीता, मंजू, उर्मिला, मनीषा, मीनाक्षी आदि ने प्रतिभाग किया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला