Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 5 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली के लाल किले के आसपास जांच के दौरान पांच संदिग्ध युवकों को सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि ये सभी 20 से 25 वर्ष की आयु के युवक बांग्लादेश के नागरिक हैं। यह पिछले 3-4 महीने पहले अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर चुके थे।
उत्तरी जिले के डीसीपी राजा बांठिया के अनुसार जांच में
इन युवकों के पास न तो लाल किले में प्रवेश का वैध पास था और न ही कोई वैध भारतीय दस्तावेज। जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने बताया कि वे दिल्ली में मजदूरी का काम कर रहे हैं और घूमने की मंशा से लाल किला देखने आए थे। उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि 15 जुलाई से लाल किला आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है।
जांच के दौरान उनके पास बांग्लादेशी पहचान से जुड़े कुछ दस्तावेज मिले हैं। हालांकि पूछताछ में अब तक कोई आपराधिक या संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई है। पुलिस ने इनके पकड़े जाने की सूचना विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) को दे दी है। इनको डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है, जल्द ही उनको वापस इनके देश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी