कृषक धान की पत्तियां पीली होने पर जिंक सल्फेट का करें छिड़काव: डॉ. राजेश राय
प्रसार वैज्ञानिक डॉ. राजेश राय


कानपुर, 05 अगस्त (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित दलीप नगर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के प्रसार वैज्ञानिक डॉक्टर राजेश राय ने जनपद के किसानों के लिए वर्षा से खरीफ फसलों के बचाव के लिए सलाह दी है।

प्रसार वैज्ञानिक डॉ. राजेश राय ने बताया कि कृषक बेहतर आमदनी के लिए खरीफ फसलों का प्रबंधन करें। कृषि और खेती सम्बंधित सावधानियों के बारे में सलाह देते हुए डॉ राय ने कहा कि धान की पत्तियां यदि पीली हो रही हों तो छह किलो ग्राम जिंक सल्फेट (हेप्टा हाइड्रेट 21%) तीन सौ लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर छिड़काव करें। उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि खड़ी फसल और सब्जियों के खेत में खरपतवार उखाड़ कर फेंक दें। दलहनी फसलें (उर्द-मूंग)तथा तिलहनी (तिल), ज्वार, बाजरा एवं सब्जियों के खेत में पानी न भरने दें। जल निकास का उचित प्रबंध करें जिससे कि फसल के उत्पादन पर कोई प्रभाव न पड़े।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद