कच्चा मकान ढहने से परिवार हुआ बेघर
कच्चा मकान ढहने से परिवार हुआ बेघर


हमीरपुर, 05 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सरीला तहसील के जरिया थाना क्षेत्र के इंदरपुरा गांव में मंगलवार को बारिश की वजह से एक कच्चा मकान अचानक भरभरा कर ढह गया। हालांकि मकान के ढहने से कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।

जरिया थाना क्षेत्र के इंदरपुरा गांव के निवासी भगवान सिंह पुत्र दीनदयाल ने मंगलवार की दोपहर जानकारी देते हुए बताया कि आज मंगलवार को अत्यधिक बारिश की वजह से उसका कच्चा मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। बताया कि वह खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है तथा उसका पूरा परिवार इसी कच्चे मकान में रहता था। पीड़ित व्यक्ति ने शासन प्रशासन से राहत राशि दिलाए जाने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा