सीएसजेएमयू के छात्र अब साइबर सुरक्षा की लेंगे जानकारी
कार्यक्रम के दौरान लिया गया छाया चित्र


कानपुर, 05 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद की भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के छात्रों के लिए एक व्यावसायिक (वोकेशनल) साइबर सुरक्षा पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) मंगलवार को हुआ।

एमओयू हस्ताक्षर समारोह कार्यक्रम में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष व सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक और आईआईटी निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल मौजूद रहे।

इस दौरान आईआईटी के निदेशक ने कहा कि यह नया एक सेमेस्टर का कार्यक्रम छात्रों को साइबर सुरक्षा का मूल ज्ञान और व्यावहारिक कौशल प्रदान करेगा। यह पाठ्यक्रम पूरी तरह ऑनलाइन और हिंदी में संचालित किया जाएगा, जिससे इसे व्यापक छात्र समुदाय के लिए सुलभ और समझने में आसान बनाया जा सके। यह कोर्स साइबर अपराध और साइबर हाइजीन, सोशल मीडिया खतरों, पहचान की चोरी, व्यक्तिगत डेटा लीक, महिलाओं और बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा, डार्क वेब, साइबर आतंकवाद और अन्य अवैध गतिविधियों जैसे विषयों को कवर करेगा। इसमें प्रश्नोत्तरी (क्विज़) और फीडबैक भी शामिल होंगे, और वर्चुअल लैब्स छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेंगी।

कार्यक्रम की एक महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि इसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस, गृह मंत्रालय के I4सी (इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर) और अन्य प्रसिद्ध साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा विशेषज्ञ वेबिनार आयोजित किए जाएंगे। इस सहयोग के तहत, C3iHub पाठ्यक्रम का डिजाइन और वितरण करेगा, जबकि सीएसजेएमआईएफ पाकीठ्यक्रम की तकनीकी अवसंरचना और मंच प्रदान करेगा। इस पहल का उद्देश्य एक लाख छात्रों तक पहुंचना है, जिससे भारत में साइबर सुरक्षा क्षमताओं के निर्माण में योगदान दिया जा सके।

कुलपति विनय कुमार पाठक ने कहा कि यह सिर्फ एक पाठ्यक्रम नहीं है, बल्कि सीखने और प्रगति के नए आयामों की ओर एक प्रवेश द्वार इसे आईआईटी जैसे प्रमुख संस्थानों के साथ दीर्घकालिक सहयोग की शुरुआत मानता है। हमारा उद्देश्य ऐसे परिवर्तनकारी कार्यक्रमों को आम छात्रों और समाज के करीब लाना है। आईआईटी कानपुर और C3iHub के साथ यह पायलट कार्यक्रम देशभर के विश्वविद्यालयों के लिए एक मॉडल बन सकता है। भारतीय विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष के रूप में मुझे विश्वास है कि यह पहल उच्च शिक्षा में जमीनी स्तर पर बदलाव ला सकती है।

C3iHub क्या है?

C3iHub आईआईटी कानपुर में स्थापित एक टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब है, जो भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से वित्तपोषित राष्ट्रीय इंटरडिसिप्लिनरी साइबर-फिजिकल सिस्टम मिशन के अंतर्गत आता है। इसका उद्देश्य साइबर-फिजिकल सिस्टम्स की सुरक्षा, कमजोरियों की पहचान, सुरक्षा उपकरणों का विकास, स्टार्टअप्स को सहयोग और अगली पीढ़ी के साइबर सुरक्षा पेशेवरों को प्रशिक्षित करना है।-------------

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप