न्यायाधीश और अधिवक्ता दोनों न्यायालय के अधिकारी, दोनों का समान सम्मानः डीजे
नवागत जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरीश कुमार गोयल सहित अन्य न्यायाधीशों का अभिनंदन करते जिला बार संघ के पदाधिकारी।


नैनीताल, 5 अगस्त (हि.स.)। नैनीताल जनपद के नवागत जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरीश कुमार गोयल एवं अन्य नवागत न्यायाधीशों का मंगलवार को जिला बार संघ के द्वारा प्रताप भैया सभागार में औपचारिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर श्री गोयल ने कहा कि न्यायाधीश और अधिवक्ता दोनों ही न्यायालय के अधिकारी होते हैं और दोनों का सम्मान समान रूप से किया जाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी