Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरैना, 05 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के पोरसा निवासी एक महिला की आंखों की रोशनी आरएमपी डॉक्टर के इलाज के बाद चली गई। परेशान महिला ने 11 जुलाई को पोरसा थाने में डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट कराई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं महिला के परिजन उसे मुरैना व ग्वालियर इलाज के लिए भी ले गए, लेकिन उसे कोई आराम नहीं मिला।
अब महिला के परिजन को बच्चों के लालन-
पोषण की चिंता सता रही है कि आखिर बेटी बच्चों की देखभाल कौन करेगा। इसी के चलते आज पीडि़त परिवार जनसुनवाई में पहुंचा और डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की।
पोरसा के पोस्ट ऑफिस वाली गली वार्ड 12 निवासी रामश्री पत्नी कोमल कुशवाह ने बताया कि 11 जुलाई को बेटी मनीषा कुशवाह पत्नी लालू कुशवाह की तबियत खराब होने पर हम उसे डॉॅक्टर प्रमोद जैन के क्लीनिक पर ले गए। यहां डॉक्टर मनीषा को कुछ दवाइयां देने के साथ ही इंजेक्शन भी लगाए। इसके बाद मनीषा की तबियत और ज्यादा बिगड़ गई, जब हमने डॉक्टर बताया कि हालत खराब हो रही है तो उसने हमें दुकान से बाहर निकाल दिया और दुकान बंद कर चला। इसके बाद हमने अपनी बेटी मनीषा को कई जगह दिखाया, लेकिन आराम नहीं मिला। इसके बाद हम मनीषा को लेकर ग्वालियर अस्पताल भी गए, लेकिन वहां इलाज के बाद भी मनीषा को कोई आराम नहीं मिला और उसकी आंखों रोशनी चली गई है।
पीडि़त परिवार ने बताया कि हमने 28 जुलाई को पोरसा थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी लगने पर डॉक्टर हमारे परिवार को तरह-तरह की धमकी दे रहा है। बेटी की आंखों की रोशनी जाने व डॉक्टर द्वारा प्रताडि़त किए जाने से परेशान परिवार मंगलवार को जनसुनवाई में आया और अपनी पीड़ा जिले के अधिकारियों को बताई। इसके बाद पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही उसकी क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई की।
पीडि़ता मनीषा कुशवाह का कहना है कि खीर खाने से सांस की समस्या हो रही थी। इसलिए डॉक्टर महावीर जैन के यहां इलाज कराने गई थी। यहां डॉक्टर के पुत्र ने इंजेक्शन लगा दिया, जिससे मेरी आंखों से दिखना बंद हो गया। मेरी छोटी सी बच्ची है उसकी देखभाल अब मैं कैसे करूंगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना, सुरेन्द्र सिंह डाबर का कहना है कि पीडि़त महिला आज जनसुनवाई में आई थी और उसकी शिकायत के बाद आरएमपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई की गई है। वहीं महिला को जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है। महिला के इलाज के लिए सीएमएचओ से भी चर्चा की गई है, ताकि उसे उचित इलाज देकर स्वस्थ किया जा सका।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र गौतम
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा