Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शाजापुर, 5 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले को शीघ्र तीन नए जनपद पंचायत भवनों की सौगात मिलने जा रही है। जिसके बाद शाजापुर जिला मुख्यालय सहित शुजालपुर एवं मोहन बड़ोदिया की जनपद पंचायत आधुनिक सुविधाओं के साथ हाईटेक रूप में नजर आएगी। तीनों जनपद पंचायत भवनों के लिए कुल 15 करोड़ 77 लाख की राशि से स्वीकृत इस प्रोजेक्ट में प्रत्येक जनपद पंचायत अंतर्गत 5 करोड़ 25 लाख 67 हजार की लागत से सर्वसुविधायुक्त कार्यालय भवन बनाया जाएगा। इस निर्माण कार्य के लिए न्यूनतम 2 एकड़ भूमि की उपलब्धता अनिवार्य की गई है।
इस आशय को लेकर मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दिनांक 04 जुलाई 2025 को जारी प्रशासकीय स्वीकृति पत्र में उल्लेख किया गया है कि नवीन जनपद पंचायत भवन निर्माण हेतु विभाग की योजना क्रमांक 4610 के अनुसार जिले की शाजापुर, मोहन बड़ोदिया एवं शुजालपुर जनपद पंचायत को शामिल किया गया है। 5 करोड़ 25 लाख 67 हजार की लागत से निर्मित किए जाने वाले प्रत्येक जनपद पंचायत कार्यालय भवन के लिए कम से कम 2 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी। इस कार्य के लिए निर्माण एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को बनाया गया है। जिसे उक्त निर्माण कार्य जून 2026 तक पूर्ण करना होगा। आधुनिक सुविधाओं से लैस होकर हाईटेक तरीके से बनने वाले उक्त नए भवनों के निर्माण हेतु तीनों स्थानों पर उपर्युक्त भूमि स्थल का चयन किया जा रहा है। यदि भूमि स्थल चयन शीघ्र हो जाता है तो संभावना है कि वर्तमान माह में ही कार्यालय भवनों का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
दो भागों में होगा निर्माण कार्य पूर्ण
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार्यालय भवनों का निर्माण कार्य दो भागों में पूर्ण किया जाएगा। जिसके अंतर्गत प्रथम भाग में जनपद पंचायत भवन, भवन के लिए उपलब्ध भूमि पर चारों तरफ बाउंड्री वॉल का निर्माण, मुख्य मार्ग से सड़क तक सी.सी.रोड़ निर्माण, भवन में अग्रिशमन हेतु आवश्यक संसाधन तथा बिजली प्रदाय हेतु सौर उर्जा का प्रावधान किया गया है। इसकी लागत करीब 4 करोड़ निश्चित की गई है। प्रोजेक्ट के दूसरे भाग में नाली व ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण किया जाएगा, जिसके अंतर्गत स्ट्राम वॉटर के लिए ड्रेनेज चैनल, ग्रे-वाटर उपचार हेतु एस.टी.पी. इत्यादि कार्य शामिल होंगे। इसके साथ ही जनपद पंचायत परिसर में सी.सी.रोड़ निर्माण, पार्किंग के लिए शेड का निर्माण, भूमि सौंदर्यीकरण एवं पार्क सहित फर्नीचर की व्यवस्था की जाएगी। जिसकी लागत 1 करोड़ 25 लाख 67 हजार तय की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मंगल नाहर