गोपाला रेड्डी की 118 वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई
पौड़ी परिसर में मंगलवार को डा.गोपाला रेडडी को श्रद्धांजलि देते शिक्षक


-पौड़ी परिसर में मिलेगा डा. गोपाला रेड्डी सर्वोत्तम छात्र पुरस्कार

पौड़ी गढ़वाल, 5 अगस्त (हि.स.)। डा. बीजीआर परिसर पौड़ी में महान स्वतंत्रता सेनानी, पौड़ी कमीश्नरी के संस्थापक और डा.बीजीआर प्रिफर के प्रेरणा श्रोत डां. वेजवाड़ा गोपाला रेड्डी की 118 वीं जयंती मंगलवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

मंगलवार को आयोजित गोष्ठी में परिसर निदेशक प्रोफेसर यू.सी.गैरोला ने डा. रेड्डी की मूर्ति पर माल्यार्पण व फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने डा. रेड्डी के जीवन से प्रेरणा लेने का आवाह्न किया। उन्होंने शिक्षकों से डां. रेड्डी पर शोधपरख जानकारी जुटाने का भी अनुरोध किया। उन्होंने इस सत्र से डा. गोपाला रेड्डी सर्वोत्तम छात्र पुरस्कार की भी घोषणा की।

कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर सुरेश चंद्र गैरोला, विभागाध्यक्ष रसायन प्रो. एमसी पुरोहित, विभागाध्यक्ष वाणिज्य प्रो. अनूप पांडे, लेखाकार सुभाष भट्ट, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋविक असवाल, डा.गौतम कुमार आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह