Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मॉस्को/कीव, 04 अगस्त (हि.स.)। यूक्रेन में फरवरी, 2022 से जारी युद्ध को लेकर एक नई कूटनीतिक हलचल देखने को मिल रही है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से सीधी मुलाकात करने के लिए तैयार हो गए हैं। सोमवार को क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने इस संबंध में संकेत देते हुए कहा कि विशेषज्ञ स्तर पर तैयारियां पूरी होते ही पुतिन जेलेंस्की से मिलने को तैयार हैं।
यह बयान ऐसे समय आया है, जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और संभावित राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन में युद्धविराम के लिए रूस पर दबाव बढ़ा दिया है। ट्रंप ने पिछले सप्ताह चेतावनी दी थी कि अगर रूस युद्ध नहीं रोकता तो अमेरिका उसकी अर्थव्यवस्था पर और भी सख्त प्रतिबंध लगाएगा।
जेलेंस्की की मांग पर दिखी सहमति की झलक
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की पहले से ही पुतिन के साथ ट्रंप की मौजूदगी में सीधी बातचीत की मांग करते आ रहे हैं। उनका कहना है कि आमने-सामने की बातचीत से ही उन्हें एक वैध नेता के तौर पर मान्यता मिलेगी और समाधान की ठोस राह खुलेगी। अब जब पुतिन की ओर से सहमति के संकेत मिले हैं, तो यह युद्धविराम और संभावित शांति वार्ता की ओर एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
रूस ने बदले सुर, फिर भी शर्तें बरकरार
रूस की ओर से नरम संकेत तो मिले हैं, लेकिन पुतिन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यूक्रेन पर हमले की जिन मूल मांगों के आधार पर युद्ध शुरू हुआ था, वह अब भी कायम हैं। इसका मतलब है कि रूस की ओर से शांति वार्ता की सहमति के बावजूद कई मुद्दों पर टकराव बना रह सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय