Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 4 अगस्त (हि.स.)। दि बार एसोसिएशन एण्ड लाईब्रेरी मुरादाबाद की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को बार एसोसिएशन के सभागार में संपन्न हुआ। जिला एवं सत्र न्यायाधीश पदम नारायण मिश्र ने सभी को शपथ दिलाई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि मुरादाबाद मंडल के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह, गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में बार काउंसलिंग आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष व सदस्य शिरीष मेहरोत्रा व मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज जी, मुरादाबाद लोकसभा सांसद रुचि वीरा रहीं।
दि बार एसोसिएशन एण्ड लाईब्रेरी मुरादाबाद की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता, महासचिव कपिल गुप्ता, कोषाध्यक्ष अजय बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंजार हुसैन, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पुनीत चौहान और सचिन शर्मा, संयुक्त सचिव पद पर जितेंद्र प्रताप सिंह, आवरण अग्रवाल और रमा पंत पांडे सदस्य कार्यकारिणी (सीनियर ग्रुप) अनिल गुप्ता, आशीष उपाध्याय, कैलाश सिंह, जाबिर हुसैन, शिव कुमार गौतम, सुरेश सिंह, सदस्य कार्यकारिणी (जूनियर ग्रुप) अभिनव भट्ट, सुनील कुमार सक्सेना, काजल सिंह, फिरोज आलम, सचिन कुमार, पंकज शर्मा ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता ने कहा कि जिस विश्वास व उम्मीद के साथ मुझे अधिवक्ताओं ने अपना समर्थन दिया है मैं उसे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल